लेस्ली की फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे आदित्य सील
![]() |
| आदित्य सील नजर आएंगे लीड रोल में लेस्ली |
स्टूडेंट - ऑफ द ईयर 2 मैं नजर आज चुके एक्टर आदित्य सील जल्दी निर्देशक और कोरियोग्राफर बोस को लेस्ली मारटीस की अभी फिल्म ने बतौर लीड हीरो नजर आएंगे! यह एक डांस हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी! ने मेकर्स का दावा हैं की इस जोनर की फिल्म देश में पहले कभी नहीं बनाई गई है! यह फिल्म जी स्टूडियो के बैनर तले प्रोड्यूस की जाएगी! इस बारे में बोसको कहते हैं आदित्य एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं वे कुशल डांसर एक्टर भी है हम स्क्रीन प्ले को अंतिम रुप दे रहे हैं! अक्टूबर तक फिल्म के पी प्रोडक्शन द्वारा काम शुरु हो जाएगा हमारी योजना अगले साल की शुरुआत में ही शूटिंग शुरू करने की है बोसको डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' मैं जज रह चुके हैं वह शो से कुछ लोगों को अपनी अपकमिंग फिल्म में मौका देने वाले हैं इसके साथ जी स्टूडियो सीईओ शारिक पटेल ने कहा! हमें आदित्य जैसे युवा कलाकार को फिल्में कास्ट करने को लेकर बहुत खुशी है ?


0 टिप्पणियाँ